लखनऊ : IRS अफसर गौरव गर्ग पर हमला करने वाले ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड

लखनऊ। लखनऊ के इनकम टैक्स ऑफिस में कार्यरत डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर हमला करने के आरोप में IRS अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें निलंबित कर पश्चिम बंगाल और सिक्किम रीजन से अटैच कर दिया गया है। गौरव गर्ग, आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं।

मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब आरोप लगे कि योगेंद्र मिश्रा ने ऑफिस में घुसकर गौरव गर्ग के साथ गंभीर मारपीट की। उन्होंने कथित रूप से गर्ग का गला दबाने की कोशिश की, उनके प्राइवेट पार्ट पर जूते से वार किया और कांच फेंक कर चेहरे पर हमला किया। इस हमले में घायल हुए डिप्टी कमिश्नर को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालांकि, योगेंद्र मिश्रा ने खुद को बेकसूर बताते हुए इस मामले को राजनीतिक दबाव का नतीजा बताया है। उन्होंने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज केस को भी पक्षपातपूर्ण करार दिया।

यह कोई पहला विवाद नहीं है जिसमें मिश्रा का नाम आया हो। फरवरी 2025 में बाबू बनारसी दास स्टेडियम में आयोजित एक आधिकारिक क्रिकेट मैच के दौरान उन्होंने खुद को टीम का कप्तान बनाने की मांग की थी। जब यह मांग नहीं मानी गई तो वे पिच पर लेट गए और मैच रुकवा देने की धमकी दी। अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी उन्होंने वाट्सऐप ग्रुप में अपशब्द कहे और खिलाड़ियों को धमकाया, जिससे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

इस पूरे प्रकरण की जांच डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग को सौंपी गई थी। जांच के आधार पर मिश्रा को उत्तराखंड ट्रांसफर कर चेतावनी दी गई थी। अब हालिया घटना के बाद उनके निलंबन और स्थानांतरण की कार्रवाई की गई है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए योगेंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें ईमानदारी की सज़ा मिली हो। उन्होंने बताया कि 2017-19 के दौरान आगरा पोस्टिंग में भी राजनीतिक दबाव झेलना पड़ा था, जब उन्होंने शिवपाल सिंह यादव की पत्नी निर्मला पर टैक्स ऑर्डर पास किया था। मिश्रा के अनुसार, एक केस में 800 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ने के बाद भी उन्हें रातों-रात ट्रांसफर कर दिया गया, बावजूद इसके उनके आदेशों का विभाग ने समर्थन किया था।

मामला अब केंद्रीय राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है, और पूरे घटनाक्रम पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: जालौन : खेत पर पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें