
Lucknow : राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में एसबीआई कपूरथला शाखा के लॉकर से लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर लॉकर होल्डर बबिता सिन्हा ने बैंक कर्मियों पर आरोप लगाते हुए अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीगंज के प्रियदर्शिनी कॉलोनी स्थित सोपान एन्क्लेव निवासी बबिता सिन्हा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) कपूरथला शाखा में एक लॉकर था जिसमें उन्होंने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। उनका पति, कारोबारी राजेश सिन्हा, का कुछ समय पहले निधन हो चुका है। 12 जनवरी को जब उन्होंने लॉकर को जांचा, तो उसमें रखे सभी जेवरात गायब थे। इस बात की जानकारी उन्होंने तुरंत बैंक के अधिकारियों को दी।
बैंक की छानबीन के बाद भी जेवर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बबिता सिन्हा की तहरीर पर अज्ञात बैंक कर्मियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी अशोक कुमार सोनकर के अनुसार, जांच के दौरान यह भी पता चला है कि लॉकर में किसी तरह का बाहरी नुकसान नहीं दिख रहा है।
चोरी में शामिल वस्तुओं में सोने के पांच सेट, छह सोने के कड़े, तीन झुमके, तीन चेन, तीन गिन्नी, दो नथ और चांदी की दो जोड़ी पायल शामिल हैं।
इंस्पेक्टर ने बताया कि जब पुलिस ने बबिता सिन्हा के पति का सिबिल स्कोर चेक कराया, तो पता चला कि उन्होंने गोल्ड लोन भी लिया था। इस पहलू पर भी जांच की जा रही है कि कहीं उनके पति ने लॉकर से जेवर निकालकर गोल्ड लोन तो नहीं ले लिया था।
यह पहली बार नहीं है कि लखनऊ में लॉकर से चोरी का मामला सामने आया हो। इससे पहले, चौक के कोनेश्वर चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से एक करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात चोरी हो गए थे। 30 अक्तूबर 2020 को डॉ. रविंद्र बहादुर और उनकी पत्नी पुष्पा बहादुर का जॉइंट अकाउंट और लॉकर था, जिसमें रखे जेवर 8 नवंबर को गायब हो गए थे। इस संबंध में अमित प्रकाश ने चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े : Weather : 72 घंटों में 6 राज्यों में होगी बारिश, यूपी व दिल्ली के लिए IMD ने जारी की चेतावनी












