लखनऊ : नाबालिग बहनों से संबंध बनाना चाहता था ज्वैलर, छोटे भाईयों ने हत्या कर एंबुलेंस में फेंका

Lucknow Jeweler Murder : लखनऊ में चौक क्षेत्र के निवासी 65 वर्षीय सराफ रूप नारायण सोनी की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण सराफ द्वारा ग्राहक बहनों पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डालना था, जिसके चलते उनके भाईयों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने इस हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि नाबालिग सगी बहनों को सुधार गृह भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से सराफ की दुकान से लूटे गए जेवर भी बरामद किए गए हैं।

डीसीपी पश्चिम, विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोलू, विनय कुमार और हंसराज शामिल हैं। पूछताछ में गोलू और विनय ने कहा कि दोनों किशोरियां मौसेरी बहनें हैं और उन्होंने सराफ से ब्याज पर रकम ली थी। जब वे रकम वापस नहीं कर पाईं, तो सराफ ने उन पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डालना शुरू कर दिया।

इस बात की जानकारी बहनों ने अपने भाइयों को दी, जिसके बाद गोलू और विनय ने अपने साथी हंसराज को बुलाकर हत्या की साजिश रच डाली। 18 मार्च को सराफ दुबग्गा स्थित सीता विहार कॉलोनी में अपनी दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शाम के समय सगी बहनों के घर ब्याज मांगने के बहाने गए।

आरोपियों ने कहा कि जब सराफ घर में घुसे, तो उन्होंने बहनों पर दबाव डालना शुरू कर दिया। इसके बाद गोलू, विनय और हंसराज ने सराफ पर ईंट से हमला किया और हत्या कर दी। संदिग्धों ने किसी को शक न होने के लिए निजी एंबुलेंस में शव रखकर मड़ियांव इलाके में पहुंचे और घैला पुल के पास शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

पुलिस ने यह भी पाया कि आरोपियों ने सराफ की ज्वेलरी शॉप की चाबी ले ली थी। हत्या के बाद सभी ने ज्वेलरी शॉप पहुंचकर दुकान का ताला खोलकर सारा जेवर समेट लिया और फिर ताला बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद 19 मार्च को सराफ के दामाद नागेंद्र जब दुकान पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।

पुलिस को आरोपियों के पास से 143 ग्राम सोना और पांच किलो 208 ग्राम चांदी बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि सराफ 18 मार्च को घर से दुकान जाने के लिए निकले थे, और तब से लापता थे। रविवार रात को उनका शव मड़ियांव में घैला पुल के पास मिला। 20 मार्च को सराफ के बेटे नीलेश ने चौक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई