लखनऊ में इंजीनियरों को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह सक्रिय! जेई को धमका कर मांगे रुपये, केस दर्ज

लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में बिजली विभाग के इंजीनियरों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह खुद को ठेकेदार या ग्राहक बताकर विभागीय अधिकारियों से प्रोजेक्ट के नाम पर संपर्क करता था और बाद में पैसे की मांग कर धमकाने लगता था। पीड़ित अभियंता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

अंबेडकर विश्वविद्यालय उपखंड कार्यालय में तैनात अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि, 4 नवंबर को सुबह लगभग 11:30 बजे, दो व्यक्ति उनके कार्यालय पहुंचे। उन्होंने खुद को साइट डेवलपमेंट (मैक्स) प्रोजेक्ट से जुड़ा बताते हुए, विद्युतीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार करवाने की बात कही।

जेई के अनुसार, जब उनसे आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी मांगी गई, तो उन लोगों ने अनुमानित प्राक्कलन की धनराशि जानने पर जोर दिया। निरीक्षण के आधार पर, जब उन्हें बताया गया कि प्राक्कलन लगभग तीन से चार लाख रुपये के बीच का होगा, तो उन लोगों ने क्षेत्रफल बढ़ाने की बात कहते हुए, पांच लाख रुपये स्वयं देने की पेशकश की।

आरोप है कि बाद में, इन व्यक्तियों ने जेई के मोबाइल नंबरों पर कॉल कर धमकियां दीं और पैसे की मांग शुरू कर दी। पीड़ित अभियंता ने बताया कि जब उन्होंने इस अवैध मांग का विरोध किया, तो गिरोह के लोगों ने ऑडियो और वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी।

यह भी पढ़े : हुगली में 4 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, मच्छरदानी को फाड़कर उठा ले गया हैवान! अगले दिन खून से लथपथ मिली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें