नए साल के आगाज़ के लिए तैयार है लखनऊ, ऐसा होगा जश्न देखते ही रह जायेंगे आप.

Image result for नए वर्ष का जश्न मनाने को तैयार राजधानी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी के होटलों में छोटी-बड़ी कम्पनियों व संस्थाओं के ग्रुप के लोगों ने नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए मनमाने दाम पर बुकिंग कराई है। बड़े होटलों की बुकिंग फुल होने के बाद अब उनकी नजर छोटे बैंक्वेट हॉल की ओर है। जहां पर उनकी संख्या के हिसाब से हॉल मिलना मुश्किल भी हो रहा है।

लखनऊ में सौ से ज्यादा अच्छे व बड़े होटल हैं। इसमें अधिकांश गोमती नगर, आलमबाग, इंदिरा नगर, हजरतगंज इलाके में हैं। इसमें लेवाना शूट्स, हिल्टन गार्डेन इन, हयात रेजेन्सी, नोवोटेल, गोल्डेन टूलीप, क्लार्क इन जैसे होटलों में नए वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है।

पूरी रात चलने वाली पार्टियों के लिए प्लेट सिस्टम से रात्रि भोजन की बुकिंग कराई गयी है। सबसे बड़े होटल ताज की ओर से खुद ही नए वर्ष मनाने की योजना बनायी गयी है। इसमें होटल को सजाने से लेकर आतिशबाजी तक की व्यवस्था की गयी है। इसमें होटल में रहने वाले लोग शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही होटल के रेस्टोरेंट में टेबल की बुकिंग कराई गयी है। इसी तरह से हयात रेजेन्सी होटल में भी व्यवस्था की गई है। हजरतगंज के होटल इंडिया अवध की बार में 10 दिन पहले से ही टेबिल की बुकिंग करा ली गयी है। इसमें बैंकर, कॉलेज ग्रुप शामिल हैं। नए वर्ष के जश्न को रंगारंग बनाने के लिए नृत्य की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए अलग से चार्ज लिया जा रहा है।

Image result for नए वर्ष का जश्न मनाने को तैयार राजधानी

सड़क पर जश्न मनाना है मना

नए वर्ष का जश्न मनाने वालो को किसी भी सड़क पर कोई आयोजन करने की सख्त मनाही है। इसमें अगर कोई व्यक्ति सड़क पर शराब पीते हुए पकड़ा गया तो भी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा छोटी बड़ी शराब की दुकानों के बाहर पुलिस के सिपाही तैनात किए गए है, जो किसी प्रकार की हुड़दंगई रोकने का प्रयास करेंगे।

पार्कों में रहेगी पैनी नजर 

एलडीए, नगर निगम के तमाम पार्कों में 31 दिसम्बर व 01 जनवरी की शाम को भीड़ होगी। छेड़खानी या अश्लील हरकतें करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस पार्कों में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनाए रखेगी। इसके साथ ही किसी एक जगह पर भीड़ एकत्रित होने पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Image result for नया साल की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसी

 

नया साल की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसी

नया साल 2019 के स्वागत और पुराना वर्ष 2018 की विदाई करने के लिए हर कोई तैयार है। तमाम लोगों ने अपने-अपने अनुसार होटल, रेस्टारेंट और पार्टी लॉज में पार्टी की तैयारियां की है। पार्टी में ड्रिंक, डांस और डिनर के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐेसे में शराब पीकर हुड़दंग व होटलों में अश्लीलता परोसने वालों को नया वर्ष हवालात में मनाना पड़ सकता है। इसके लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किये हैं। 31 दिसम्बर की रात को पुलिस प्रशासन हाइवे, होटल व प्रमुख मार्गां पर नजर रखेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधी नैथानी ने 31 दिसम्बर को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी रुप रेखा तैयार कर ली है। उन्होंने साफ कहा कि शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा, चाहे वो कोई भी हों।

होटलों पर रहेगी पुलिस की नजर

बीते वर्ष में जिस तरह से होटलों में अश्लीलता परोसा गया था। उसके मद्देनजर इस बार पुलिस होटलों पर भी नजर रखेगी। किसी भी होटल, रेस्टोरेंट व लॉज में किसी भी प्रकार की अश्लीलता की बातें सामने आयी तो तत्काल सीज कर होटल मालिक के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी।

सड़को पर रहेगी पुलिस मौजूद 

शराब पीकर वाहन चलाते है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं होती है। इसको लेकर भी थाना व यातायात पुलिस ने पूरी व्यवस्था की है। हाइवे व सड़कों पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलायेगी। जो भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई कर हवालात भेजा जायेगा। 31 दिसम्बर की रात 12 बजे तक आमतौर पर शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ रहती है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती की रहेगी है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें