Lucknow : केजीएमयू में ‘लव-जिहाद सिंडिकेट’ के आरोपों की जांच ने पकड़ी रफ्तार!

  • गोपनीयता के विश्वास के साथ केजीएमयू प्रशासन ने जारी किया नोटिस

Lucknow : लव-जिहाद और यौन शोषण का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है, बता दें कि केजीएमयू द्वारा आरोपी जूनियर रेजिडेंट डॉ. रमीज उद्दीन नायक पर तो निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है, लेकिन केजीएमयू परिसर में लव-जिहाद सिंडिकेट के आरोपों को देखते हुए केजीएमयू द्वारा जांच कमेटी गठित की गई है, जिसने अपनी जांच तेज कर दी है, जिसके तहत पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के शिक्षकों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस मामले की तीन स्तर पर जांच चल रही है।

इसी बीच केजीएमयू प्रशासन द्वारा एक अहम कदम उठाया गया है, बता दें कि केजीएमयू परिसर स्थित प्रमुख विभागों और अधिकारियों के कार्यालयों पर नोटिस चस्पा की गई है, इस नोटिस के जरिए केजीएमयू प्रशासन ने अपील जारी की है, जिसमें धर्मपरिवर्तन के लिए किसी तरह का दबाव या प्रलोभन की जानकारी कोई भी गुप्त रुप से दे सकता है, इतना ही नहीं यदि नाम से भी कोई सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। दरअसल, केजीएमयू परिसर में लव-जिहाद सिंडिकेट की जांच करने के लिए सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। जो पूरे मामले की सघनता से जांच कर रही है।

अब केजीएमयू प्रशासन ने एक नोटिस जारी की है जिसे प्रमुख विभागों अथवा अधिकारियों के कार्यालय पर चस्पा किया गया है। केजीएमयू पैरामेडिकल संकाय के अधिष्ठाता व केजीएमयू प्रवक्ता ने यह पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि धर्म परिवर्तन के लिए किसी प्रकार का दबाव, प्रेरणा अथवा प्रलोभन दिया गया हो तो वह शिकायत कर सकता है। इतना ही नहीं इसकी सूचना कोई भी बंद लिफाफे में केजीएमयू प्रशासन अथवा जांच समिति को दे सकता है। जिसकी जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी, लेकिन यह जानकारी 6 जनवरी शाम 5 बजे तक दी जा सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें