लखनऊ: जांच कमेटी ने की निर्वाण संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की सिफारिश

लखनऊ। निर्वाण संस्था द्वारा संचालित मोहान रोड स्थित आश्रय गृह में मानसिक रूप से कमजोर पांच बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में जांच कमेटी ने कई महत्वपूर्ण सिफारिशें की हैं। रिपोर्ट में संस्था की लापरवाही और खामियों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कमेटी ने संस्था का अनुबंध तत्काल समाप्त करने और उसे ब्लैक लिस्ट करने की सिफारिश की है। इसके साथ ही, ठोस कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। अब शासन इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय करेगा।

बीते सप्ताह, दो दर्जन से अधिक बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ी, जिसमें से पांच बच्चों की मौत हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने एडीएम सिविल सप्लाई के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की थी। बुधवार को जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी, जिसमें संस्था की खामियों और लापरवाही का खुलासा किया गया। रिपोर्ट के आधार पर कमेटी ने संस्था को तत्काल प्रभाव से हटाने की सिफारिश की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर