Lucknow: Dr. RMLIMS में इंटर्न डाक्टर की हार्ट अटैक से मौत, ईसीजी-ट्रोपोनिन I रिपोर्ट आई थी सामान्य

Lucknow: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के एक समर्पित इंटर्न डॉक्टर का असमय निधन हो गया। युवा डॉक्टर ने लगभग दो घंटे से अधिक समय से बार-बार उल्टी और सीने में असहजता की शिकायत के साथ संस्थान में परामर्श लिया था।

उनकी प्रारंभिक ईसीजी और ट्रोपोनिन I रिपोर्ट सामान्य पाई गई। लेकिन अचानक उन्हें हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) की स्थिति हुई और तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें कि ट्रोपोनिन I एक प्रोटीन है जो हृदय की मांसपेशियों में पाया जाता है। जब हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है, जैसे कि दिल के दौरे में, ट्रोपोनिन I रक्त में रिस जाता है। रक्त में ट्रोपोनिन I के स्तर को मापने से डॉक्टर यह निर्धारित कर सकते हैं कि हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा है या नहीं। यह परीक्षण दिल के दौरे का पता लगाने में मदद करता है।

समय पर दी गई चिकित्सकीय देखभाल के बावजूद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिससे पूरे आरएमएलआईएमएस परिवार में शोक की लहर है। संस्थान प्रशासन ने कहा है कि ‘हम शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। इस कठिन समय में पूरा आरएमएलआईएमएस परिवार उनके साथ खड़ा है। हम अपने सहयोगी द्वारा संस्थान में दी गई सेवा, करुणा और समर्पण को सादर नमन करते हैं।’

ये भी पढ़ें:

Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/

यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/

बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही