
- राजधानी में बनेंगे 6 पंचकर्मा और योग केंद्र
- स्टेट यूनानी, होम्योपैथिक मेडिकल, गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय में टेलीमेडिसिन हब होगा स्थापित
Lucknow: नवीन प्रस्तावों के अंतर्गत गाजीपुर, चित्रकूट, भदोही, महाराजगंज, फिरोजाबाद, सीतापुर, बहराइच और चंदौली में 8 नए 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए गैर आवर्ती राशि 1500.00 लाख रुपये प्रति अस्पताल निर्धारित की गई है। आकांक्षी जिलों में 32 सरकारी आयुष औषधालयों,आयुर्वेद.21, होम्योपैथी 6, यूनानी में 5 का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक औषधालय के लिए गैर आवर्ती राशि 30 लाख रुपये निर्धारित की गई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेशनल आयुष मिशन उत्तर प्रदेश की 11वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश के 100 जिला अस्पतालों में कोलोकेटेड आयुष फैसिलिटी स्थापित की जाएंगी। प्रत्येक सुविधा के लिए 23.30 लाख रुपये कुल 2330 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। कौशांबी, हाथरस, वाराणसी और आगरा में 04 सरकारी आयुर्वेदिक 15/25 बेड वाले अस्पतालों का उन्नयन किया जाएगा। बुलंदशहर, फतेहपुर, उन्नाव और हरदोई में 04 पचास बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पतालों के लिए प्रति अस्पताल 150.00 लाख रुपये की आवर्ती सहायता प्रदान की जाएगी।
बहराइच, आजमगढ़ और मिर्जापुर में 3 नए तीस बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 1050.00 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। वाराणसी में लसीका फाइलेरियासिस के लिए रुग्णता प्रबंधन और अक्षमता रोकथाम के लिए राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में 06 पंचकर्म और योग केंद्र स्थापित किए जायेंगे। प्रत्येक केंद्र के लिए 31.09 लाख रुपये निर्धारित की गई है। लखनऊ के स्टेट यूनानी और होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज तथा गोरखपुर के आयुष विश्वविद्यालय में ई-संजीवनी के तहत टेलीमेडिसिन हब स्थापित किए जाएंगे।
एक टेलीमेडिसिन हब की स्थापना पर 10.499 लाख रुपए व्यय किया जायेगा। 15/25 बेड वाले आयुर्वेदिक अस्पतालों में 11 पंचकर्म केंद्र स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए 200 लाख रुपये की लागत से आयुष सूचना सॉफ्टवेयर विकसित और संचालित किया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार, मिशन निदेशक नेशनल आयुष मिशन निशा, मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. पिंकी जोवेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/