
Lucknow : एंटी करप्शन ब्यूरो ने PGI थाने में तैनात उपनिरीक्षक अमर कुमार को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अमर कुमार ने एक मामले में आरोपी के पक्ष में कार्रवाई करने के बदले रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की, जिसके बाद पूरे मामले का सत्यापन कराया गया और ट्रैप की योजना बनाई गई।
ACB अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रैप बिछाया गया था। जैसे ही सब-इंस्पेक्टर ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी को गोसाईगंज थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। ट्रैप के दौरान आरोपी के कब्जे से रंग लगे 13,000 रुपए नकद बरामद किए गए। मौके पर ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पूछताछ और आगे की जांच जारी है।












