
- गिरोह के 10 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
- 16 अदद मोबाईल फोन, 21 एटीएम कार्ड, 09 आधार कार्ड, 07 अदद पेन कार्ड, लेपटॉप, टेबलेट, फोटो, आईडीकार्ड एवं लगभग 01 लाख 53 हजार रूपये नगद बरामद ।
- थाना बिजनौर जोन दक्षिणी पुलिस टीम की सफलता।
Lucknow : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर पुलिस ने आईबीपीएस क्लर्क 2025 परीक्षा के अन्तर्राज्यीय साल्वर गैंग का खुलासा किया इस गिरोह के 10 शातिर अभियुक्तों , आनन्द कुमार गौरव आदित्य , हर्ष जोशी ,भागीरथ शर्मा उर्फ चन्दन , सुधांशु कुमार , धनन्जय कुमार सौरभ , राजीव नयन पाण्डेय , मुकेश कुमार , आशीष रंजन को तहसील अण्डर पास किसान पथ थाना बिजनौर से गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 05.10.2025 को थाना क्षेत्र बिजनौर स्थित बी० आर० परीक्षा केन्द्र के परीक्षा संचालक, शैलेन्द्र बाजपेयी पुत्र शिव शरन बाजपेयी निवासी बेंती, थाना बंथरा जनपद लखनऊ द्वारा सूचना दी गयी कि आईबीपीएस द्वारा मेल से सूचना दी गयी है कि 01 संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा विभिन्न वर्षों में 05 भिन्न-भिन्न फोटो लगाकर परीक्षा हेतु आवेदन किया गया है, जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूचना पर तत्काल थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभिषेक कुमार पुत्र सीताराम पाण्डेय नि० ग्राम गाफाकला पो० जानी विधा थाना बोधगया जिला गया, बिहार राज्य को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभिषेक फर्जी अभ्यर्थी बनकर अभ्यर्थी गौरव आदित्य के स्थान परीक्षा देने आया था। सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया तथा घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था