Lucknow : आयकर विभाग ने 27 करोड़ बकाया के बाद लुलु मॉल का बैंक खाता फ्रीज किया

Lucknow : आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुलु मॉल का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है। यह कदम करीब 27 करोड़ रुपये के बकाया आयकर के भुगतान न होने के बाद उठाया गया।

सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कर देनदारी और लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेजों की समीक्षा की गई, जिसमें कर चोरी के संकेत मिले। विभाग का कहना है कि बकाया कर राशि को लेकर कंपनी को पहले नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन तय समयसीमा में भुगतान नहीं किया गया।

नोटिस के जवाब न मिलने पर आयकर विभाग ने कानून के तहत बैंक खाता फ्रीज करने की कार्रवाई की है। मामले की जांच अभी भी जारी है और आगे भी आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें