लखनऊ: राजाजीपुरम में दबंगों ने किशोर का अपहरण कर पिस्टल की नोक पर की बर्बर पिटाई, फिरौती की मांग

लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में नए वर्ष से पहले दबंगों द्वारा एक किशोर के अपहरण और बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि 31 दिसंबर की देर रात दबंगों ने किशोर को पिस्टल की नोक पर अगवा कर सुनसान जगह ले गए, जहां उसे घंटों बंधक बनाकर पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़ित परिवार के अनुसार, 31 दिसंबर की रात करीब दो बजे किशोर को घर के बाहर से जबरन चार पहिया वाहन में बैठाकर ले जाया गया। गाड़ी के भीतर ही आरोपियों ने पिस्टल तानकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके कपड़े उतरवाए गए और नंगा कर बेरहमी से पीटा गया। किशोर लगातार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन दबंगों ने उसकी एक न सुनी।

आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने अवैध पिस्टल उसकी कनपटी पर सटाकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। करीब पांच घंटे तक बंधक रखने के बाद गुरुवार सुबह करीब छह बजे किशोर को घर से रुपये लाने की शर्त पर छोड़ दिया गया।

घर लौटने पर किशोर ने पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद परिवार दहशत में आ गया। पीड़ित की मां ने तालकटोरा थाने में इशू यादव, अनुज दीक्षित समेत कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के अनुसार, तहरीर के आधार पर अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पहले दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसे लेकर आलमबाग थाना क्षेत्र की मवैया पुलिस चौकी में दोनों पक्षों को बैठाया गया था और उस समय समझौता हो गया था। हालांकि गुरुवार को किशोर की मां की तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया गया। घटना की पुष्टि के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें