
Lucknow : लोहिया अस्पताल तथा सीएसआईआर-आईआईटीआर के बीच आईआईटीआर परिसर में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए। लोहिया अस्पताल की ओर से इस एमओयू पर अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. मनीष कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर किए, जबकि श्वसन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार वर्मा साक्षी के रूप में उपस्थित रहे। यह हस्ताक्षर समारोह सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ. कलैसेल्वी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक, अनुसंधान एवं क्षमता-विकास के क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ करना है। दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह साझेदारी न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा अनुसंधान, विषविज्ञान, जन-स्वास्थ्य और अकादमिक उत्कृष्टता को नई दिशा देगी। यह पहल युवा शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों का सृजन करेगी तथा समाज-उपयोगी एवं प्रभावी अनुसंधान को गति प्रदान करेगी। यह पहल “अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार और सामाजिक दायित्व” के साझा लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये गतिविधियां की जाएंगी संचालित-
- संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं
- फैकल्टी एवं वैज्ञानिकों का अकादमिक आदान-प्रदान
- प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं एवं सेमिनार
- विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए मार्गदर्शन एवं क्षमता-विकास
- चिकित्सा विज्ञान, विषविज्ञान तथा संबंधित जैव-चिकित्सीय क्षेत्रों में सहयोग










