लखनऊ : मंडलायुक्त की अध्यक्षता में यातायात समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में यातायात सुधार और ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर, जिलाधिकारी विशाख अय्यर, लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रथमेश कुमार, पीडब्ल्यूडी, आरटीओ एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं के पीछे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी होती है। खासकर दोपहिया चालकों को सड़क पर हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गई। नियमों का सख्ती से पालन करवाकर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

सड़क सुधार और ब्लैकटॉपिंग पर जोर
जरूरत के अनुसार ब्लैकटॉपिंग और डिवाइडर निर्माण के कार्य प्राथमिकता पर किए जाएं। पुलिस को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

रोड मरम्मत और पार्किंग व्यवस्था
मंडलायुक्त ने कहा कि सड़क बनने के बाद जिन संस्थाओं द्वारा खुदाई कर सड़क की मरम्मत नहीं की जाती, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य भवन से कलेक्ट्रेट परिसर तक की सड़कों पर पार्किंग वर्जित रहेगी। पीडब्ल्यूडी को फुटपाथ पर रेम्प बनवाने के निर्देश दिए गए ताकि वाहन व्यवस्थित रूप से पार्क हो सकें।

ई-रिक्शा संचालन और पार्किंग नियमावली
ई-रिक्शा संचालन को लॉटरी के आधार पर जोनवार किया जाएगा। मेट्रो स्टेशन पर ई-रिक्शा का संचालन एरिगेटर के माध्यम से किया जाएगा और पार्किंग निर्धारित स्थान पर सुनिश्चित होगी।

अवैध अतिक्रमण और ठेले वेंडिंग जोन का नियमन
अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर महीने में एक सप्ताह व्यापक अभियान चलाकर हटाने का आदेश दिया गया। अवैध ठेले और गुमचे व्यवस्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट किए जाएंगे। टेंपो और टैक्सी निर्धारित पार्किंग स्थानों से संचालित होंगी।

चारबाग स्टेशन का पुनर्रूपण
चारबाग स्टेशन के सामने टॉयलेट और पिंक बूथ हटाकर रिडिजाइनिंग कार्य किया जाएगा। साथ ही स्टेशन पर निर्माणाधीन नई इमारत का भी उल्लेख किया गया।

ब्लैक स्पॉट्स चिन्हांकन और दुर्घटना रोकथाम
मंडलायुक्त ने कहा कि ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हांकन आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कर लिया गया है। चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स पर साइनिज़, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाना, सड़क मरम्मत, डिवाइडर निर्माण, स्ट्रीट लाइटिंग और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था के तहत कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ये कार्य प्राथमिकता से पूरी करें और सड़कों के अवैध कट को तुरंत बंद कराएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें