
- जानकीपुरम के सेक्टर-I और G में आवासीय भूखंडों पर खड़ी हो रहीं व्यावसायिक इमारतें ।
Lucknow : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के जोन-5 में नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं और शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है
जानकीपुरम सेक्टर-I और सेक्टर-G में कई आवासीय भूखंडों पर नियम विरुद्ध व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स खड़े हो चुके हैं। निगम तिराहे के पास सेक्टर-I में तो एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत बनकर पूरी तरह तैयार हो गई है। वहीं, रिंग रोड स्थित सेक्टर-G में भी आवासीय भूखंड पर कमर्शियल बिल्डिंग खड़ी हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब एलडीए के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। एलडीए की टीम जहां छोटे निर्माणों पर तेजी से एक्शन लेती है, वहीं ऐसे बड़े और खुलेआम नियमों का उल्लंघन करने वाले निर्माण एलडीए की कार्यवाही से अछूते हैं।
खुली चुनौती एलडीए को
रिंग रोड से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति की नजर इन अवैध निर्माणों पर आसानी से पड़ सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एलडीए की निगरानी टीम को यह नहीं दिखता, या फिर जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है?
भू-उपयोग नियमों की उड़ रही धज्जियां
एलडीए के मानकों के मुताबिक, आवासीय भूखंडों पर व्यावसायिक निर्माण करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद सेक्टर-I और G में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए व्यावसायिक निर्माण न सिर्फ किए गए, बल्कि अब इनका संचालन भी शुरू हो गया है।