लखनऊ : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, 500 बीघा में फैली दो अवैध सिटियां ध्वस्त

लखनऊ। राजधानी में अनियोजित विकास के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शनिवार को अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। काकोरी क्षेत्र में 500 बीघा से अधिक जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही बंधन सिटी और कनौजिया सिटी पर बुलडोजर चला दिया गया। 25 जेसीबी और 2 पुकलैंड मशीनों की मदद से करीब 11 घंटे तक चली इस कार्रवाई में सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।

एलडीए अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने किया, जबकि प्रवर्तन जोन-3 की टीम मौके पर तैनात रही। सुबह 7 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम 6 बजे तक लगातार चली। इस दौरान सड़कों, नालियों, बाउंड्रीवॉल, बिजली के खंभों, साइट ऑफिस और स्टोर समेत तमाम अवैध ढांचों को मिट्टी में मिला दिया गया।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे के किनारे 6,580 एकड़ में वरुण विहार योजना विकसित की जा रही है। इसके लिए काकोरी क्षेत्र के 12 गांवों की भूमि किसानों से क्रय की जा रही है। इसी बीच कुछ निजी विकासकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति अवैध प्लाटिंग शुरू कर दी गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम-दोना और तेजकृष्ण खेड़ा में करीब 380 बीघा जमीन पर अनीश सिंह, विपिन कुमार और अन्य लोगों द्वारा बंधन सिटी विकसित की जा रही थी। वहीं ग्राम-सकरा में सोनू कनौजिया और अन्य द्वारा लगभग 150 बीघा में कनौजिया सिटी बसाई जा रही थी। दोनों ही मामलों में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग की जा रही थी। न्यायालय से ध्वस्तीकरण के आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान प्रशासन की ओर से स्थल पर सूचना बोर्ड भी लगाया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि आगे भी किसी तरह का अवैध विकास कार्य किया गया तो संबंधित डेवलपर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अभियान के दौरान एसडीएम विराग करवरिया, सहायक अभियंता रवि शंकर राय, अवर अभियंता राहुल विश्वकर्मा समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। एलडीए की इस सख्ती से अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप
मच गया है।

यह भी पढ़े : यूपी में ‘जब वी मेट’ की प्रीत ने खाया जहर..! प्रेमी से शादी करने के लिए दिल्ली से रायबरेली पहुंची… फिर मिला धोखा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें