
लखनऊ। IAS सैमुअल पॉल एन को उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। उन्हें GST अपर आयुक्त कानपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसके साथ ही, IAS सैमुअल पॉल एन को MD KESCO का भी अतिरिक्त चार्ज मिला है।
इसके अलावा, IAS एम देवराज ने शशांक शेखर को उनके पद से हटा दिया है। यह निर्णय प्रमुख सचिव राज्य कर द्वारा लिया गया है, जिसमें अपर आयुक्त राज्य कर को भी हटाया गया है।
बता दें कि टैक्स चोरी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। कानपुर में GST चोरी के मामलों में अफसरों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई थी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई थी।