लखनऊ ब्रेकिंग: लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र स्थित फैजुल्लागंज-2 में राधा कृष्ण मंदिर के पास बनी अवैध झुग्गी बस्ती में सोमवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया।
दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव दल भी घटनास्थल पर तैनात हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आग में दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी हैं।
प्रशासन के अनुसार, यह बस्ती वर्षों से अवैध रूप से बसी हुई थी। यहां बड़ी संख्या में बांग्लादेशी और असम से आए प्रवासी नागरिक रह रहे थे, जिनकी उपस्थिति को लेकर पहले भी शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी थीं।
घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और सवाल उठा रहे हैं कि इन अवैध प्रवासियों को शहर के बीचोंबीच बसने की अनुमति आखिर कैसे मिली? यह हादसा न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही और खुफिया एजेंसियों की विफलता पर भी सवाल खड़े करता है।
फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।