लखनऊ : आवास आयुक्त ने किया वृंदवान और अवध विहार योजनाओं का निरीक्षण, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

लखनऊ। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने शुक्रवार को वृंदावन योजना एवं अवध विहार योजना का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मुख्य वास्तुविद नियोजक, अधीक्षण अभियंता, ज़ोनल आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के उपरांत आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के नियोजन एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध संपत्तियों के अधिकतम एवं संतुलित उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया तथा इसके लिए व्यावसायिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से रणनीति तैयार करने को कहा।

डॉ. सिंह ने हाल ही में ऑफर किए गए IT प्लॉट एवं आस-पास के हरित क्षेत्रों को जनसामान्य के उपयोग हेतु विकसित करने के निर्देश दिए। इन क्षेत्रों में स्विमिंग पूल, ओपन व इनडोर जिम, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट जैसी खेल एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

अवध शिल्पग्राम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यूनिटी मॉल से इतर बचे हुए क्षेत्र के पुनः उपयोग की संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए जनसामान्य के लिए मनोरंजन स्थल के रूप में किया जाए।

अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों पर सख्त रुख अपनाते हुए आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी अवैध निर्माणों की शीघ्र पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण की रोकथाम हेतु नियमित निगरानी तंत्र स्थापित किया जाए।

यह भी पढ़ें: VIDEO : सांसद का पाकिस्तानी संसद में फूटा गुस्सा ….बुजदिल है शहबाज शरीफ, ‘शेर है मोदी’, उनका नाम लेने से भी डरते हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें