
- असलहा दिखाकर लूट का भी आरोप
- पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर मामले की जाँच में जुटी पुलिस
- चिनहट थाना क्षेत्र का मामला
Lucknow : राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के सतरिक रोड निवासी धर्मा देवी पत्नी अखिलेश कुमार नियर पोस्ट ऑफिस के अनुसार 29 तारीख़ क़ो रात करीब 11 बजें परिवार अपने मकान के बाहर बैठा था। उनके अनुसार ज़ैद नामक युवक अपने दोस्तों संग उन्हें देखकर अश्लील इशारे करने लगा जब विरोध किया तों गाली गलौज शुरू कर दी। और अपने साथियों क़ो बुलाकर मारपीट शुरू कर दी।
सभी डर के मारे घर के अंदर छुप गए, पीड़ित का आरोप हैं सभी लाठी डंडा लेकर अंदर पहुंच गए और 2200 नक़द चांदी की चैन छीन कर भाग गए। पुलिस के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल जारी हैं।