लखनऊ : भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव के बीच राजधानी में हाई अलर्ट, हजरतगंज में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

लखनऊ। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ती तनातनी और देर रात पाकिस्तान की ओर से हुई नापाक हरकत के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्य भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके तहत राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

राजधानी के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। हजरतगंज, आलमबाग, चारबाग और गोमतीनगर जैसे क्षेत्रों में पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड के साथ भारी पुलिस बल ने पैदल मार्च किया।

हजरतगंज क्षेत्र में हुए फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडीसीपी सेन्ट्रल मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास जयसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने किया। मार्च के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की।

जनता से अपील: सेना का मनोबल बनाए रखें

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सेना और सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाएं, सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक जानकारी को साझा न करें और सरकार व सेना द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील की गई है।

राज्य के गृह विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

स्थिति नियंत्रण में, सतर्कता जारी

प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। आने वाले दिनों में भी निगरानी और गश्त बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO : सांसद का पाकिस्तानी संसद में फूटा गुस्सा ….बुजदिल है शहबाज शरीफ, ‘शेर है मोदी’, उनका नाम लेने से भी डरते हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें