लखनऊ: तेज बारिश और आंधी ने छीना राजधानीवासियों का चैन, गुल हुई बत्ती-लगे रहे बिजलीकर्मी

  • जूरियन टोला मकबूलगंज में उतरा पोल में करंट

लखनऊ: शनिवार देर रात राजधानी में हुई बारिश और तेज आंधी ने राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त कर दी। आधी रात से ही बिजली गुल हो जाने की शिकायतों का अंबार क्षेत्रीय पावर हाउसों, अभियंताओं और अधिकारियों के फोन पर गूंजने लगा। आधी रात से ही बिजलीकर्मी लगातार फाल्ट खोजने में और उसे सही करने में लगे रहे।

तेज आंधी और बारिश के कारण दुबग्गा के बसंतकुंज में बिजली गुल हो गई। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने पावर हाउस में किया तो कई फोन एक साथ पहुंच जाने से पावर हाउसकर्मियों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। यहां काफी मशक्कत के बाद सप्लाई नार्मल हो सकी। तेज बारिश के कारण 11 केवी गोहनाकला आधी रात में, 11केवी मकरन्दपुर फीडर साढापुर में रात लगभग पौने एक बजे से, 33केवी दाउद नगर, 132केवी सहारा सिटी में आधी रात लगभग ढेड बजे,636/3 क्रांतिनगर तकरोही में कनेक्शन संख्या 8390990000 शशिकला के घर शनिवार आधी रात से सुबह नौ बजे तक, पुरनिया,गोयल चौराहा, 33केवी निराला नगर,132 केवी खुर्रम नगर में भी भोर से ही बिजली नहीं आ रही थी।

उपभोक्ता पावर हाउस व अधिकारियों के पास फोन करके परेशान हो रहे थे लेकिन कोई सतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा था। इधर बिजली जानकीपुरम क्षेत्र में बिजलीकर्मी आधी रात से ही फाल्ट को सही करने में लगे थे। बिजली अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद थी। इसके साथ ही जूरियन टोला,मकबूलगंज, हुसैनगंज में एक बिजली के पोल पर करंट उतर आया। क्षेत्रीय निवासियों के अनुसार पहले भी इसी पोल पर करंट उतर आने से एक कुत्ते की मौत हो चुकी है। मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती वीरेन्द्र सिंह के अनुसार तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बाधित हुई थी लेकिन कर्मचारियों की टीम ने फाल्ट सही किये जिससे क्षेत्र में सप्लाई नार्मल हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:

IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/

ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत