Lucknow : क्रेडिट कार्ड से अमेजॉन पे द्वारा हैकरों ने निकाले 37.5 हजार रूपये

Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे रहने वाले एक इंजीनियर के क्रेडिट कार्ड खाते से हैकरों ने एमजान पे के माध्यम से 37500 रूपये पार कर दिया। कृष्णा नगर के आजाद नगर निवासी राहुल तिवारी पुत्र अशोक तिवारी के अनुसार वह पेशे से इंजिनियर है और उनके एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारक है। बीते 4 अक्टूबर को हैकरों ने उनके क्रेडिट कार्ड खाते से 37500 रूपये पार कर दिया।

जिसकी जानकारी उन्हें 9 अक्टूबर को एसबीआई के ग्राहक सेवा मे मिली। वही पीडित का कहना था कि उन्होंने कोई खरीददारी नही की और न ही अपने कार्ड की जानकारी किसी के साथ साक्षा की। जिसके चलते उन्होंने घटना की जानकारी साइबर सेल सहित स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस से की है पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें