
Lucknow : आलमबाग के पवन पुरी कॉलोनी में रहने वाले खाताधारक मां और बेटे के खातों से चार दिन पहले हैकरों ने 3.27 लाख रुपए दूसरे खाते में स्थानांतरित कर दिए, जिसकी जानकारी खाताधारकों को नहीं दी गई। बैंक से स्टेटमेंट निकालने के बाद पीड़ित ने आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
आलमबाग क्षेत्र की पवनपुरी गली नंबर 4 में रहने वाले रवि गौतम, पुत्र स्व ओम प्रकाश, के अनुसार उनका सैलरी खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा, शाखा आलमबाग में है और उनकी माता माया देवी का पेंशन खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा आलमबाग में है।
पीड़ित ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को उनके वेतन खाते से 2.90 लाख रुपये बिना किसी सूचना के निकाल लिए गए। बैंक से पता करने पर जानकारी मिली कि यह रकम ए.एल. हसन एजुकेशनल ट्रस्ट के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते में स्थानांतरित की गई थी। इसके अलावा, दो दिन पहले उनकी माता माया देवी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पेंशन खाते से 37,999 रुपये निकल गए।
पीड़ित ने आलमबाग थाने में दोनों लेन-देन की शिकायत दर्ज कराई है। आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार










