
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के गंगाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 32,600 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित ने बताया कि उसने 4 जून को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड किया, जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नाम से प्रस्तुत किया गया था। ऐप इंस्टॉल करते समय उसने अपनी बैंक संबंधी जानकारी साझा कर दी। कुछ ही देर बाद उसके खाते से 32,600 रुपये की राशि निकाल ली गई।
घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने तुरंत साइबर सेल और स्थानीय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने करीब डेढ़ सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज किया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी. के. सिंह के अनुसार, पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि रकम किन खातों में ट्रांसफर की गई और ठगों की लोकेशन क्या थी।










