
Lucknow : गुडंबा पुलिस ने 6 लोगों को नामजद करते हुए दर्ज किया मुकदमा। गुडंबा पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। पुलिस द्वारा दी गयी दबिश के बाद सभी मौके से फरार है। टीनू उर्फ़ अली अहमद, घपलू उर्फ याकूब, शेर उर्फ बशीर, नसीम, अफजल और अली अकबर के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक गुडंबा प्रथमेश कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने उनके यहां छापेमारी से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान किया बरामद।
पुलिस द्वारा बरामद किया गया सामान भारी मात्रा में है, जिसमें, देसी सुतली बम 15 बोरी, 30 किलो बारूद, सुतली बम बनाने का भारी मात्रा में समान, कई प्रकार के 6 बोरी देसी पटाखे, एक व्यक्ति के घर से 240 किलो खुली बारूद, एक अन्य व्यक्ति के यहां से 320 किलोग्राम बारूद, 800 किलोग्राम देसी पटाखे। एक अन्य व्यक्ति के यहां से 20 किलोग्राम बारूद दो बोरी पटाखे, चार बोरी बुरादा व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस ने अलग-अलग जगह भारी फोर्स के साथ छापेमारी की है। जहां भारी मात्रा में पटाखे, बारूद व सुतली बम बनाने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने काफी सामग्री को नष्ट किया है, गुडंबा पुलिस का बेहटा गांव में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।