लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंचित बालिकाओं संग जीआरपी ने मनाया रक्षाबंधन

लखनऊ: राजकीय रेलवे नवे पुलिस भाई-बहन के स्नेह और समर्पण के पर्व रक्षाबंधन पर लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन एक अनोखे उत्सव का साक्षी बना। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) लखनऊ ने वंचित एवं अल्प-सुविधा प्राप्त परिवारों की बालिकाओं के साथ इस पावन पर्व को विशेष तरीके से मनाया। यह आयोजन एकल अभियान के अंतर्गत सक्रिय सामाजिक संस्था और लेट्स गिव होप फाउंडेशन के सहयोग से सपच हुआ।

कार्यक्रम में समाज के वंचित वर्ग की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने हाथों से राखियां बनाकर जीआरपी के जवानों को बांधीं। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक (रेलवे) लखनऊ रोहित मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) अमित कुमार, एकल अभियान युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी तथा लेट्स गिव होप फाउंडेशन के संस्थापक आशीष मौर्य गरिमामयी उपस्थिति में मौजूद रहे आरपी जवानों ने भी बालिकाओं के स्नेह को स्वीकार करते हुए भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बालिकाओं को रक्षाबंधन उपहार और मिष्ठान वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे खिल उठे,,,

ये भी पढ़ें:

खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/

साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल