
Lucknow: शक्ति भवन में निर्विरोध चुने गये पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने माला पहना कर स्वागत किया।
महामंत्री पद पर निर्विरोध चुने गये आशीष तिवारी ने कार्यक्रम में कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के न्यायोचित निस्तारण के लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा एवं कार्मिक हित व विभाग हित में संघ द्वारा लगातार प्रयास किये जाएगें।
पावर कारपोरेशन एवं अन्य ऊर्जा निगमों के मुख्यालय ‘‘शक्ति भवन’’ के इस एक मात्र संगठन में पहली बार इतने पदों पर निर्विरोध चयन हुआ है। चुने गये सदस्यों में आशीष तिवारी महामंत्री के अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर रोहित वर्मा, अतिरिक्त सचिव,योगेश चन्द्र, संयुक्त मंत्री सौरभ श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अक्षय कुमार, पाकालि संगठन मंत्री उत्पादन निगम शत्रुंजय मिश्र, प्रचार मंत्री रमेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष मोहित रंजन, सदस्य कार्यकारिणी सौरभ कुमार, समीक्षा अधिकारी (संवर्ग) अंकित यादव अपर निजी सचिव, कौशलेन्द्र कुमार तिवारी सहायक समीक्षा, अधिकारी, महेन्द्र पाल विमल कम्प्यूटर सहायक एवं गणेश कुमार वाहन चालक सहित कुल 13 पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/