
लखनऊ : पुलिस लाइन में कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां और पांडाल की सजावट अंतिम चरण में चल रही है। पुलिस लाइन की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पुलिस लाइन में स्थित मंदिर में भव्य तैयारियां और सजावट कार्य चल रहा है।
बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्णा से संबंधित उनकी कृष्ण लीला और जन्म से जुड़े हुए तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलते हैं। हर साल की भांति इस साल भी, श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2025 में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन में पहुंचेंगे।

लखनऊ के सभी थानों, कारागारों, पुलिस चौकियों में विशेष तैयारी देखी जा रही है। इसी के साथ लखनऊ के बड़े मंदिरों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारी अंतिम चरण में है। पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के चलते पुलिस लाइन की तरफ आने वाले विभिन्न रास्तों पर फ्रूट डायवर्सन 3:00 बजे के बाद से प्रभावित होगा।
आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी का त्योहार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जन्माष्टमी पर मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण को आठ प्रहर का भोग लगाया जाता है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर के बयान पर RSS नेता ने कहा- ‘मुनीर की परमाणु धमकी से भारत नहीं डरता’