
- राज्यपाल ने ’ब्रेकिंग बैरियर्सः वीमेन इन लीडरशिप एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ सम्मेलन का किया उद्घाटन
- ट्रांसजेंडर बच्चों को भी प्रेम, शिक्षा और समान अवसर दिए जाएं, तभी एक समावेशी और सशक्त भारत का निर्माण संभव हैं
लखनऊ: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज होटल ताज, लखनऊ में इंडो-अमेरिकन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित ब्रेकिंग बैरियर्स – वीमेन इन लीडरशिप एंड एंटरप्रेन्योरशिप विषयक कॉन्फ़्रेन्स का उद्घाटन किया।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 14 महिला उद्यमियों को सम्मानित भी किया। राज्यपाल ने सम्मानित महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्य अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। भविष्य में जब भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, तो ग्रामीण क्षेत्रों की उन महिलाओं को भी सम्मानित किया जाए जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने परिश्रम, साहस और नवाचार से समाज में परिवर्तन ला रही हैं।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिला नेतृत्व और उद्यमिता के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं आज प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं और दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि संकल्प लें कि महिलाओं को प्रशिक्षण, सुरक्षा, रोजगार उपलब्ध कराएंगे और उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करने में सहायक बनेंगे। उन्होंने गुजरात राज्य में महिलाओं के कल्याण हेतु किए गए कार्यों का उदाहरण देते हुए बताया कि वहाँ महिलाओं के नाम पर प्लॉटों का आवंटन किया गया, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिला।
प्लॉटों का एकीकरण कराकर विद्यार्थियों को आवंटित किया गया जहाँ आईटी क्षेत्र के विद्यार्थी नवाचार करते हैं और अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान करते हैं। राज्यपाल जी ने बल देते हुए कहा कि हमें सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। यदि हम किसी की उँगली पकड़कर उसे सही दिशा में ले जाएँ, तो वह बहुत आगे तक पहुँच सकता है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं भी अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए और इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उनका कोई शोषण न कर सके। महिलाएँ आज सभी प्रकार की बाधाओं को पार कर आगे बढ़ रही हैं, केवल उन्हें जागरूक करने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने की आवश्यकता है। उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण की दिशा में भी निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों को चाहिए कि वे अपने यहाँ ट्रांसजेंडरों को रोजगार दें और उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करें।
उद्यान, कृषि एवं विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने जीवन में हर प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए यह ऊँचा मुकाम हासिल किया है। वे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आज देश और प्रदेश में महिलाओं की प्रगति के मार्ग में कोई बैरियर शेष नहीं रह गया है। केंद्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं और अवसर प्रदान किए हैं, जिससे महिलाएं शिक्षा, स्वरोजगार, राजनीति और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। भारतीय संस्कृति में नारी का स्थान सदा से ही गौरवपूर्ण रहा है।
प्रत्येक युग में नारी ने अपनी भूमिका को सिद्ध किया है। सुप्रसिद्ध लोकगायिका एवं पद्मश्री सम्मानित मालिनी अवस्थी ने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी ने उस दौर में शिक्षा प्राप्त की, जब लड़कियों के लिए शिक्षा प्राप्त करना अत्यंत दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण था। उस कठिन समय में उन्होंने न केवल शिक्षा ग्रहण की, बल्कि शिक्षा का प्रसार भी किया, राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और समाज परिवर्तन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया।
ये भी पढ़ें:
तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/
हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/