लखनऊ : बुलडोजर चलाकर करोड़ों रुपए की बसें व कीमती शासकीय भूमि कराई गई कब्जा मुक्त

  • करोड़ों रुपए की बसें, कीमती शासकीय भूमि कराई गई कब्जा मुक्त
  • 25 करोड़ की लागत की सरकारी भूमि भूमाफियाओं से कराए गए कब्जा मुक्त
  • भूमाफियाओं के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सरोजनी नगर, लखनऊ। मण्डलायुक्त के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम आयुक्त इन्द्रजीत सिंह व पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त की अगुवाई में गठित टीम द्वारा सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सरसवां सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने हेतु बड़ी कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही नगर निगम व राजस्व टीम द्वारा मौके पर जाकर की गयी।

नगर निगम से प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति संजय यादव व तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय द्वारा उपलब्ध करायी गयी टीम जिसका नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार द्वारा किया गया, सहयोग में नगर निगम लेखपाल सुभाष कौशल, राकेश यादव,लालू प्रसाद, आलोक यादव व राजस्व के क्षेत्रीय लेखपाल अनुपम बाजपेई और पुलिस व पी०ए०सी० बल तथा नगर निगम के प्रवर्तन दल के सहयोग से मौके जे सी बी द्वारा प्रापर्टी डीलरों/भू-माफियों द्वारा सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर करायी गई अवैध प्लॉटिंग (अस्थायी कब्जा) को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।

नगर निगम नायब तहसीलदार नीरज कटियार ने बताया कि खाली कराई गई भूमि ग्राम-सरसवां तहसील-सरोजनी नगर जिला-लखनऊ की खसरा संख्या-1021/0.120 व 1023/0.479हे 1018घ/0.161 हे0 व 1022/1.514 हे0 कुल क्षेत्रफल 2.274 हेक्टेयर भूमि है। उपरोक्त भूमि अभिलेखों में नगर निगम में निहित भूमि के रूप से दर्ज है। सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही के दौरान व्यक्तियों द्वारा प्रतिबाद किया और अतिक्रमणमुक्त करायी गई भूमि की बाजार कीमत लगभग 25 करोड़ रूपये आंकलित की गई। सरकारी भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने व सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रापर्टी डीलरों की जानकारी जुटाई जा रही है उनके विरूद्ध जल्द ही अपराधिक मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर