
लखनऊ। बीकेटी-बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत भोलापुरवा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक टायर, पंचर वाली दुकान मालिक के बेटे को दबंगों ने जम कर पीट दिया। घटना रविवार देर रात की है।
भोलापुरवा निवासी इश्तियाक पुत्र मेराज ने बताया कि वह रात को दुकान पर ही सो रहा था तभी बाइक से बीकेटी क्षेत्र के ही अभय व विपिन नामक दो युवक उसकी दुकान पर आए और दुकान के पीछे डंफर खराब होने बात बताई, जिसके बाद उसने पहले के उधारी के पैसे की मांग की। यह सुनकर नाराज दबंगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वही पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए।
घायल के पिता मेराज ने बताया कि दोनों युवकों में से अभय के 14 हजार आठ सौ व विपिन के 28 सौ रुपए बकाया है जिसे मांगने पर पैसे देने के बाद काम करने को कहा था। वही भड़के दबंगों ने बेटे को पकड़ कर जम कर पीट दिया।वही पीड़ित ने बताया कि जिसका विरोध करने पर उसे उठा ले जाने व दुकान तोड़ने की धमकी दी है वही धमकी के डर से सहमे पिता ने सोमवार को बीकेटी थाना प्रभारी से लिखित तहरीर देकर दबंगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। वही बीकेटी थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।