
Lucknow : आलमबाग क्षेत्र में बुधवार को दबंगो ने रेलवे की भूमि पर गड्ढा खोद चोरी से पाइप लाइन डाल रहे था जिसका करना पिता पुत्र को महंगा पड़ गया और दबंगों पिता पुत्र की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने स्थानीय आलमबाग थाने पर शिकायत की है। आलमबाग के गढ़ी कनौरा में रहने वाले कामरान के अनुसार बुधवार को उसके घर के सामने रोड के पार रेलवे की भूमि पर रियाज नामक व्यक्ति खुदाई करवा कर चोरी से पाइप लाइन डाल रहा था।
आरोप है कि आरोपित रियाज अपने साथियों शाहरुख सलमान, बाबी नेपाली के साथ उसपर और उसके पिता महमूद अहमद पर हमलावर हो गए और गाली-गलौज करने के साथ मिलकर पिटाई करने लगे जब स्थानीय लोग एकत्र हुए तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए । आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित की नामजद शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।










