लखनऊ : गंगा हिंदुओं की ही नहीं संपूर्ण विश्व की मां है– रामाशीष

लखनऊ। गंगा समग्र अवध प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक आज यूपी प्रेस क्लब में संपन्न हुई । जिसमें नदियों की अविरलता व निर्मल करने पर गहन मंथन हुआ अवध प्रांत के सभी जिलों से आए जिला संयोजक, सहसंयोजक, भाग संयोजक व प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी मुख्य अतिथि रहे व मुख्य उद्बोधन राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री अवधेश गुप्ता का रहा बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को नदियों की सफाई व अविरलता हेतु मूल मंत्र दिया गया संगठन के विस्तार के साथ वर्ष भर का कार्यव्रतय प्रस्तुत किया गया बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा कि मां गंगा केवल हिंदुओं की ही नहीं केवल भारतीयों की ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की मां है।

मां, जो हमको पैदा करती है हमको बढ़ाती है अबोध से बोध बनाती है, उसकी दशा को सुधारने में हमारा पुनीत कर्तव्य है आज गंगा सप्तमी के दिन हम सभी संकल्प ले की मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल करेंगे उक्त अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री अवधेश गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए अभी तक चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की प्रांतीय सहसंयोजक अनुराग पांडे ने कहा कि गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है जैसा कि नाम से ही अवगत है कि यह स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जाता है इसके लिए किसी भी प्रकार का सरकारी अनुदान नहीं लिया जाता अपने संसाधनों से मां गंगा व उसकी सहायक नदियों की अविरलता व निर्मलता तथा पर्यावरण संरक्षण का कार्य करते हैं।

प्रचार आयाम की सह प्रमुख श्वेता सिंह ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री लाल जी भाई, गंगा सेविका आयाम की राष्ट्रीय प्रमुख डॉक्टर दिव्या पांडे, जल निकासी आयाम के प्रमुख गौरव दीक्षित, गंगा वाहिनी आयाम के प्रमुख चंडी प्रताप सिंह, वृक्षारोपण आयाम के प्रमुख संजीव श्रीवास्तव, सह प्रमुख पंकज शुक्ला, विधि आयाम के सह प्रमुख राजेश शुक्ला, साकेत तिवारी, दिनेश नारायण सिंह, जीतेंद्र द्विवेदी, राकेश तिवारी, अवधेश तिवारी, अरविंद पांडे, पवन मिश्रा, संतोष तिवारी, गुड्डू पांडे, रमेश द्विवेदी ,उषा सिंह, शोभा सारस्वत, नंदलाल, ब्रह्मानंद सिंह, रुद्र देव दुबे, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बीटीएसएस ने किया अभिनन्दन

राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी का अभिनंदन भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय प्रभारी (प्रकाशन प्रभाग) धर्मेंद्र भइया जी ने तिब्बती खतक ओढ़ा कर किया। इस अवसर पर रामशीष जी ने कहा कि तिब्बत की स्वतंत्रता से नदियों को भी प्राकृतिक रूप से स्वच्छ, सुरक्षित रहने का अवसर पुनः मिलेगा। उन्होंने कहा कि मां गंगा को निर्मल रहने और अविरल रखने में गंगा समग्र सार्थकता से लगा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें