
- गोमती नगर से एसटीएफ ने दबोचा
लखनऊ। भारतीय खाद्य निगम से टेण्डर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 4 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना अरविन्द चौहान उर्फ सागर खण्डेलवाल उर्फ नजाहिर हुसैन पुत्र स्व अजादार हुसैन को लखनऊ गोमती नगर से एसटीएफ ने धर दबोचा। अरविन्द चौहान के पास से फर्जी आधार कार्ड ;अरविन्द चौहान, सागर खण्डेलवाल, एफसीआई का फर्जी पहचान पत्र अरविन्द चौहान, फर्जी बैंक ड्राफ्ट की छायाप्रति, निर्वाचन कार्ड नजाहिर हुसैन की छायाप्रतिए पैन कार्ड नजाहिर हुसैन, एफसीआई के टेण्डर से सम्बन्धित फर्जी प्रपत्र बरामद हुए हैं।
एसटीएफ के अनुसार सैयद रफत मुईन पुत्र सैयद मुइनुद्दीन निवासी विरामखण्ड, ने एफसीआई से 140 करोड़ का टेण्डर दिलाने के नाम पर अरविन्द चौहान उर्फ सागर खण्डेलवाल, अभिषेक ठाकुर, विशाल गर्ग, अभिषेक जैन व प्रकाश द्वारा 4 करोड़ रूपये की ठगी करने की शिकायत की जॉच विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक,एसटीएफ कर रहे थे ।
लखनऊ में एफसीआई में चावल, ज्वार, मक्का आदि उठान का टेण्डर किसी और को दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना अरविन्द चौहान उर्फ सागर खण्डेलवाल पुलिस मार्डन स्कूल विनीत खण्डए गोमतीनगर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। सरगना ने पूछताछ पर बताया कि मेरा वास्तविक नाम नजाहिर हुसैन पुत्र स्व अजादार हुसैन पूर्वी कैलाश दक्षिणी दिल्ली है।
रफत मुइम को अपना नाम अरविन्द चौहान उर्फ सागर खण्डेलवाल बताया था। मैने रफत मुईम को बताया कि 140 करोड़ के टेण्डर का 10 प्रतिशत जमा करना पड़ेगा । जब किसी व्यक्ति से ठगी करना होता है, तब मै एफसीआई से सम्बन्धित फर्जी प्रपत्र पर निदेशक एफसीआई के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उनको दे देता हूॅ। मैने 2023 में 40 लाख का टेण्डर दिलाने के नाम पर ठगी किया था।