
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक ऑटो ड्राइवर ने इंस्टाग्राम पर कक्षा 9वीं की नाबालिग छात्रा से दोस्ती की, शादी का झांसा देकर उसे अगवा किया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर करीब एक महीने तक होटल में बंधक बनाकर बार-बार गैंगरेप किया। पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया, जिसकी हालत देखकर पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए।
मामला 14 या 15 नवंबर का बताया जा रहा है, जब स्कूल से लौट रही छात्रा को मुख्य आरोपी रोहित ने बहाने से तेलीबाग क्षेत्र में बुलाया। रोहित मड़ियांव इलाके का रहने वाला है और पेशे से ऑटो ड्राइवर है। वह पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसने अपनी शादी और असली पहचान छात्रा से छुपाई। इंस्टाग्राम पर लंबे समय से चल रही चैटिंग में रोहित ने छात्रा को प्यार का जाल बुनकर शादी का लालच दिया।
आरोपी रोहित छात्रा को चिनहट क्षेत्र के एक होटल में ले गया, जहां पहले दो-तीन दिन तक उसने अकेले छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद रोहित ने अपने दो ड्राइवर साथियों मनीष रस्तोगी और रितिक को बुलाया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर करीब एक महीने तक छात्रा को होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखा और बारी-बारी से उसके साथ रेप करते रहे। इस दौरान छात्रा की बुरी तरह हालत बिगड़ गई।
छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। एक महीने की कड़ी जांच और छापेमारी के बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया। छात्रा की आपबीती सुनकर और उसकी दयनीय हालत देखकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
मोहनलालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहित और उसके साथी मनीष रस्तोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों के खिलाफ POCSO एक्ट, गैंगरेप और अपहरण सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात में शामिल तीसरा आरोपी रितिक अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमों ने छापेमारी तेज कर दी है।
यह घटना सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे और नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है। पुलिस ने परिजनों से अपील की है कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और अजनबियों से दोस्ती के खतरों के बारे में जागरूक करें। मामले की आगे की जांच जारी है।











