Lucknow : दोस्त ही निकले हत्यारे! महज़ 101 रुपये के लिए की हत्या

Lucknow : क्राइम, सर्विलांस व थाना गाजीपुर की संयुक्त टीम ने सड़क पर एक युवक को मारते पीटते हुए हत्या की घटना कारित करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि महज एक सौ एक रुपए लेन-देन के विवाद में घटना को कारित किया। बता दें कि 20 नवंबर को अम्बेडकर नगर निवासी चंद्रभुषण उपाध्याय द्वारा थाना गाजीपुर पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अज्ञात दो-तीन व्यक्तियों द्वारा उनके पुत्र शशि प्रकाश उपाध्याय के साथ मारपीट करना तथा ईलाज के दौरान मौत हो जाने के संबंध में सूचित किया गया था।

प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा संख्या 393/2025 धारा 103(1) बीएनएस लिखा गया। जिसके बाद टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस एवं जमीनी सूचना तंत्र एवं सीसीटीवी फुटेज खंगालतने हुए भरसक प्रयास किया जा रहा था। भरसक प्रयास के बाद पुलिस को सफलता मिली जिसके तहत दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वहीं एक अभियुक्त फरार होने में सफल रहा।

पकड़े गए दोनों अभियुक्त अखिलेश कुमार व प्रिंस उर्फ अरूण यादव ने पूछताछ में बताया कि वे मृतक के दोस्त हैं तथा मृतक के अंडर में लखनऊ में पार्ट टाइम जॉब करते थे। 19 नवंबर की रात को मृतक शशि से सैलरी, पैसे के लेनदेन की बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट कर हत्या कर दी गयी, जिसके बाद ये दोनों अभियुक्त शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने धर दबोचा। बता दें कि पुलिस ने अभियुक्तों के पास से स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें