Lucknow : पार्टी में शराब की बोतल फूटने पर दोस्तों ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला

Lucknow : आशियाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व रविवार रात एक बर्थडे पार्टी में युवक द्वारा हाथ से शराब की बोतल नीचे गिरकर फूट जाने पर साथियों ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। युवक के बेहोश होने पर हमलावर उसे लोकबंधु अस्पताल में इलाज के लिए ले गए और उपचार के बाद घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए।

घायल युवक की मां को जानकारी होने पर उन्होंने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना के भदरुख बंगला बाजार में रहने वाली ममता पत्नी रामकुमार के अनुसार, उनका बेटा मिलिंद कुमार बीते 19 अक्टूबर की रात भदरुख में ही रहने वाले अपने दोस्तों सनी, ऋषभ और अरुण के साथ बर्थडे पार्टी में गया था।

रात करीब 2 बजे जब वह घर लौटा तो उसका सिर फटा हुआ था और चेहरा सूजा हुआ था। रात में उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन सुबह परिजनों को बताया कि पार्टी के दौरान उसके हाथ से शराब की बोतल नीचे गिरकर टूट गई थी, जिस पर साथियों ने उसे बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से हमला किया।

अचेत होने पर वे उसे लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया, जिसके बाद वे लोग उसे घर के बाहर छोड़कर चले गए। घायल युवक की मां ने आशियाना पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें