
Lucknow : आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले एक सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक को झांसे में लेकर जालसाजों ने उनके खाते से लाखों रुपये हड़प लिए। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मूल रूप से ग्राम गुडियापर, पोस्ट रधौली, थाना गढ़ी मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ निवासी सन्तोष कुमार मिश्र, पुत्र स्व. जमुना प्रसाद मिश्र, सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक हैं और आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित ओमनगर, लखनऊ में रहते हैं।
आरोप है कि बीते 7 जनवरी को वे निजी कार्य से अपने हाल पते पर आए थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर लगभग 13:10 बजे एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह ट्रेजरी ऑफिस से बोल रहा है और उनके पेंशन की प्रक्रिया के लिए उन्हें वॉट्सऐप पर एक फाइल भेजी जा रही है, जिसे डाउनलोड करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उनसे लगातार कॉल पर बातचीत की। जैसे ही उन्होंने फाइल अपने मोबाइल पर डाउनलोड की, थोड़ी देर बाद उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से ₹1,58,426.53 कट गए। इसके कुछ देर बाद उनके एटीएम खाते से अतिरिक्त ₹20,000 निकाल लिए गए।
जानकारी होने पर उन्होंने ऑनलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई और स्थानीय आलमबाग कोतवाली में भी लिखित शिकायत की। पुलिस के अनुसार, पीड़ित उपनिरीक्षक की शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।











