Lucknow : घर बैठे कमाई का झांसा दे जालसाजों ने खाते से उड़ाए 1.90 लाख रुपए

Lucknow : आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को जालसाजों ने टेलीग्राम ऐप पर घर बैठे पैसे कमाने का प्रलोभन देकर 1.90 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।

आलमबाग के गढ़ी कनौरा मोहल्ले में रहने वाले हर्ष कश्यप पुत्र राजू कश्यप के अनुसार बीते 14 अक्टूबर को एक कॉलर ने टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर घर बैठे कमाई का झांसा दिया। आरोप है कि जब उसने उस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया, तो उसके खाते से 1.90 लाख रुपये निकाल लिए गए।

अपने साथ हुई ठगी की जानकारी होने पर युवक ने साइबर सेल सहित आलमबाग थाने में पुलिस से शिकायत की। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें