लखनऊ : नहर की पुलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला अज्ञात शव

लखनऊ। महिगवां थाना क्षेत्र के सरैया नहर पुलिया के पास चक बनकट गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानिय लोगों के अनुसार, शव के पास कई बियर के डिब्बे भी पाए गए हैं, जो घटना के संदिग्ध पहलू को उजागर करते हैं। मृतक के पास से उसकी चप्पल भी बरामद हुई है, जिससे उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के निवासियों से शव की पहचान कराई जा रही है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने और संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें