लखनऊ: जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, विभिन्न प्रतिष्ठानों के भरे 32 नमूने

लखनऊ । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. लखनऊ एवं जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश के पालन में होली पर्व के उपलक्ष्य में मिलावटी खाद्य पदार्थो विशेषकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईया, अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि की बिक्री पर रोकथाम हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये।

ये है संग्रहित नमूनो का विवरण –

1 दही मदन स्वीट्स एंड नमकीन राम तीर्थ मार्ग नरही लखनऊ
2 पेड़ा
3 गुझिया यादव मिष्ठान राजा राममोहन राय संजय गांधी नगर बालू अड्डा लखनऊ
4 बर्फी
5 तैयार चाय पाल टी स्टाल मामा चैराहा लखनऊ
6 नमकीन
7 पनीर आंचमन रेस्टोरेंट इन्द्रिरानगर लखनऊ
8 गुड़ बजरंग गुड भण्डार मलिहाबाद लखनऊ
9 दूध दुर्गेश मिल्क कलेक्शन सेन्टर नबी पनाह लखनऊ
10 पेड़ा अमित कुमार से मलिहाबाद चैराहा लखनऊ
11 मैदा राम आसरे एण्ड सन्स जयनरायण रोड़ हुसैनगंज लखनऊ
12 बेसन कृष्णा इण्टरप्राईजेस जयनरायण रोड़ हुसैनगंज लखनऊ
13 बादाम
14 गुलाब जामुन महेश चन्द्र साहू बन्धु गुरू गोविंद सिंह मार्ग लखनऊ
15 किसमिस ग्रोसरी इन बास्केट तकरोही लखनऊ
16 छुहारा
17 खोवा गोकुल स्वीट अजय नगर कमता चिनहट लखनऊ
18 बेसन
19 रिफाइंड सोयाबीन तेल
20 सरसो का तेल (जीवो ब्राण्ड) अमेजन रिटेल इण्डिया लिमिटेड भौकापुर सरोजनीनगर लखनऊ –
21 केसरिया ठंडाई सिरप
22 इंस्टेंट इलायची चाय प्रीमिक्स
23 धनिया पाउडर
24 हल्दी पाउडर सीतावाटिका ब्राण्ड
25 लीची जूस ड्रिंक मोघ ब्राण्ड
26 रसगुल्ला
27 सरसो का तेल विमल ब्राण्ड
28 किशमिस
29 लाल मिर्च पाउडर सीतावाटिका ब्राण्ड
30 गुड़
31 देसी खण्ड
32 काजू कतली

इस दौरान प्रतिष्ठानों से कुल 32 नमूने संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई