
लखनऊ । पहलगाम मुद्दे पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को अपने सोशल मीडिया का विषय बनाना महंगा पड़ गया है। उनकी टिप्पणी पर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर देश विरोधी कमेंट पोस्ट करने का आरोप मढ़ा गया है।
आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और जल्द नेहा सिंह राठौर को नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी। शिकायतकर्ता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह ने राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराधकारित करने के लिए उकसाने का काम किया है।
इतना नहीं नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने इस आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाए और दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए देशविरोधी बातें कर रही हैं। पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है। नेहा सिंह राठौर के सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे हैं और दुश्मन देश भारत पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।