लखनऊ : मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय की पहली शासक बोर्ड बैठक संपन्न, राज्यपाल ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय, मेरठ की शासक बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े शैक्षणिक, प्रशासनिक, वित्तीय और बुनियादी ढांचे से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।

विश्वविद्यालय के कुलपति सेवानिवृत्त मेजर जनरल दीप अहलावत ने विश्वविद्यालय की स्थापना, कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय भवन निर्माण की वर्तमान स्थिति और उसकी प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की गई।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि भवन निर्माण के दौरान विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने छात्राओं के लिए सुदृढ़ और सुरक्षित हॉस्टल व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

खेल विश्वविद्यालय होने के नाते, राज्यपाल ने निर्देश दिया कि खेलकूद से संबंधित सभी प्रकार के चिकित्सकों की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे खिलाड़ियों को समय पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए तथा विश्वविद्यालय परिसर में बनने वाला किचन सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त और स्वच्छ हो, ताकि छात्रों को सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके।

राज्यपाल पटेल ने यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय में सेना से संबंधित कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाएं, जिससे विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा की भावना का विकास हो सके।

बैठक में विश्वविद्यालय के संगठनात्मक ढांचे, महाविद्यालयों, विभागों और प्रस्तावित पाठ्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। कुलाधिपति ने सभी संबंधित अधिकारियों को विश्वविद्यालय के विकास के लिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे