Lucknow : नवाबों के शहर में साल का पहला दिन आस्था के नाम! हनुमंत धाम पहुंचे श्रद्धालु

Lucknow : नव वर्ष 2026 के पहले दिन, लखनऊ के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी संख्या में लंबी कतारें देखी गईं। खासतौर पर हजरतगंज स्थित हनुमंत धाम मंदिर के सामने लगभग 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। भक्तजन नए साल का स्वागत भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ कर रहे थे।

महंत बृजेश महाराज का 11 महीने का कठिन व्रत पूरा

इस अवसर पर खास बात यह रही कि हनुमंत धाम के महंत बृजेश महाराज का 11 महीने का कठोर व्रत आज पूरा हुआ। उन्होंने व्रत पूरा होने के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। व्रत के समाप्त होने के बाद, महंत चित्रकूट के लिए दंडवत करते हुए निकले। भक्तों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रभु के आशीर्वाद से हम नए साल की शुरुआत कर रहे हैं।

भक्तों में से किसी ने कहा कि नए साल का संकल्प सिर्फ एक दिन का नहीं है, बल्कि हमें रोज़ वही काम करते हुए अपने आप को बेहतर बनाना है। एक अन्य भक्त ने कहा कि यह तभी संभव है जब हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं और धर्म के मार्ग पर चलें।

न्यू ईयर का जश्न पार्क होटल लाउंज में

इसी बीच, शहर के प्रमुख होटल पार्क होटल के लाउंज में भी न्यू ईयर का उत्साहपूर्वक जश्न जारी है। यहां विभिन्न कार्यक्रम और सेलिब्रेशन आयोजित किए गए हैं, जिनमें शहरवासी भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़े : ‘शाहरुख खान देश का गद्दार…’ मेरठ में बीजेपी नेता संगीत सोम बांग्लादेश में हुई हिंदू हत्या पर कहा- देश में रहने का अधिकार नहीं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें