लखनऊ : में खुलेगा पहला दलित टी स्टॉल


लखनऊ : जल्द ही सामाजिक समरसता की एक नई मिसाल बनने जा रही है। डॉ. अंबेडकर महासभा ने सोमवार को महापौर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात कर शहर में पहला दलित टी स्टॉल खोलने की इच्छा जताई है। इस मौके पर यूपी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष व एमएलसी डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल भी मौजूद रहे।

संस्था ने महापौर से आग्रह किया कि उन्हें इसके लिए नगर निगम स्तर पर कोई उपयुक्त स्थान या दुकान आवंटित की जाए, जिससे इस पहल की नींव रखी जा सके। डॉ. निर्मल ने बताया कि इस स्टॉल के जरिए वे समाज में व्याप्त जातीय भेदभाव को मिटाने और रोजमर्रा के जीवन में सामाजिक समरसता को व्यवहार में लाने का संदेश देना चाहते हैं।

अब भाईचारा केवल भाषणों में नहीं, चाय की हर चुस्की में महसूस होगा, डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

डॉ. निर्मल ने कहा कि यह सिर्फ एक टी स्टॉल नहीं होगा, बल्कि यह उस विचार का प्रतीक बनेगा जहां हर वर्ग का व्यक्ति समानता के साथ एक टेबल पर बैठेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामाजिक समरसता के विजन का हवाला देते हुए कहा कि यह पहल उनके विचारों को ज़मीन पर उतारने की दिशा में एक ठोस कदम है।

महासभा का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर जिले में ऐसे टी स्टॉल स्थापित किए जाएं। डॉ. निर्मल ने कहा कि यह छोटा कदम बड़ा सामाजिक परिवर्तन ला सकता है।

महापौर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात के दौरान महासभा के पदाधिकारी अमरनाथ प्रजापति और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने स्वच्छता रैंकिंग में लखनऊ को देशभर में तीसरा स्थान दिलाने के लिए महापौर को शुभकामनाएं भी दीं

ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज