लखनऊ: छात्रों के बीच झगड़े में हुई फायरिंग, छत पर खड़ी महिला को लगी गोली, मौत

लखनऊ। लखनऊ की उत्तरी जोन सैरपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ शनिवार रात को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सेवा हॉस्पिटल के पीछे स्थित ब्रिजधाम कॉलोनी में हुई।

पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत अस्पताल रवाना किया। हालांकि, डॉक्टरों ने 40 वर्षीय सारिका श्रीवास्तव, पत्नी श्याम जी श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि कॉलोनी के हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े के दौरान विवाद बढ़ गया। इसी दौरान, बाहर से आए एक तीसरे गुट ने गोली चला दी, जो छत पर खड़ी महिला सारिका श्रीवास्तव को लग गई।

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सैरपुर पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल बना दिया है। कमिशनर और उच्च अधिकारियों ने इस मामले को लेकर बैठक बुलाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई