लखनऊ : लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद व्यवस्थाएं बिगड़ी, 100 से अधिक ऑपरेशन टले

  • लखनऊ के लोकबंधु में आग लगने के बाद व्यवस्थाएं चरमराई
  • लोकबंधु में 100 से अधिक ऑपरेशन टाले गए
  • अग्निकांड के बाद कई विभागों की OT अब भी बंद
  • गायनी-नेत्र को छोड़कर किसी विभाग में नहीं शुरू हुए ऑपरेशन
  • लोकबंधु अस्पताल आने वाले मरीज परेशान
  • 14 अप्रैल की रात लगी थी लोकबंधु में आग

लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में 14 अप्रैल की रात लगी आग के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। इस अग्निकांड के चलते 100 से अधिक ऑपरेशन टाल दिए गए हैं, जिससे मरीजों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल के कई विभागों की ऑपरेशन थिएटर (OT) अब भी बंद हैं। केवल गायनी और नेत्र विभाग में ही ऑपरेशन का कार्य शुरू हुआ है, जबकि अन्य विभागों में मरीजों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। आग के कारण बड़ी संख्या में मरीजों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं, और उन्हें उचित इलाज न मिलने से परेशानी भोगनी पड़ रही है।

अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों के लिए तुरंत कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं में पर्याप्त कमी देखने को मिल रही है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है, वहीं मरीजों ने प्रशासन से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है।

इस स्थिति में, मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक सभी ऑपरेशन थिएटर फिर से कार्य करने लायक नहीं हो जाते, तब तक इलाज की सही व्यवस्था की जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत