Lucknow : फ्लैट में लगी आग, जान बचाने के लिए छत से कूदी महिला की मौत

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके में साेमवार दाेपहर काे एक अपार्टमेंट में आग लगने से घबराई

महिला जान बचाने के लिए छत से कूद गई। सिर में गहरी चोट लगने से महिला की माैत हाे गई। आग से महिला का पति झुलस गया, जबकि बेटी को फायर बिग्रेड कर्मियों ने बचा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

गाजीपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि नीलगिरी चौराहा रविन्द्रपल्ली के रोहतास अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 73 एवं 74 के स्वामी हसीन अहमद हैं। फ्लैट संख्या 74 में निवासरत सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिजवी के आवास में आज दाेपहर में आग लग गई थी। सैय्यद मोहम्मद अम्मार की पत्नी निदा रिजवी 45 आग के भय से छत से कूद गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्हाेंने बतायाकि फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया है। अम्मार रिजवी आग से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। उनकी पुत्री जारा रिजवी को फायर ब्रिगेड कर्मियाें ने कमरे से सकुशल बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है और आग लगओ के कारणाें की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें